28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमबॉलीवुडप्रेम और त्याग की फिल्म है रक्षाबंधन  

प्रेम और त्याग की फिल्म है रक्षाबंधन  

Google News Follow

Related

भाई बहन के असीम प्रेम के प्रतीक पर्व पर बनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचने में काफी लंबा वक्त लगा। कोरोना के वजह से इस फिल्म की शूटिंग में देरी हुई और रिलीज लगातार टलती गई। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं, वहीं अक्षय कुमार की बहनों के किरदार में शिकारा फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर , दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं।

फिल्म रक्षाबंधन यह एक भाई लाला केदारनाथ और उसकी चार बहनों पर केंद्रित है। दिल्ली के चांदनी चौक में लाल केदारनाथ गोलगप्पे और चाट की दुकान लगाता है। लोगों का विश्वास हैं कि लाला के दुकान पर गोलगप्पे खाने पर महिलाओं को बेटा होता है। उसने अपनी मरती हुई मां को वचन दिया था कि चारों बहनों की शादी के बाद खुद शादी करेगा। चारों बहनों की शादी और दहेज उनकी चिंता है। इसी बीच सबसे बड़ी बहन गायत्री (सादिया खातीब) की शादी तय हो जाती है। बहन को वह अच्छा दहेज देता है और धूमधाम से शादी करता है। बहन की विदाई का दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला है। बहनों की शादी के वचन की वजह से लाला और उसकी प्रेमिका के बीच रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है।

परिवार और समाज के बीच उलझी कहानी रक्षा बंधन जबकि केवल अक्षय कुमार के कंधों पर लेकर आगे बढ़ती है। कहानी काफी बोर करती है जैसे टी.वी धारावाहिक में चलने वाला लंबा ड्रामा। नयापन तलाशने वालों को निराश करती है। राइटर कनिका ढिल्लन इस कहानी से खासा प्रभाव जमाने में सफल नहीं हुई हैं। अक्षय कुमार का कॉमेडी अंदाज कहीं कहीं गुदगुदाता है लेकिन जैसी ही उससे ज्यादा की अपेक्षा करेंगे तो निराशा हाथ लगेगी। अक्षय के आगे भूमि और उनकी चारों बहनों का किरदार खो सा जाता है लेकिन चारों बहनों के रोल में अदाकाराओं ने अच्छा काम किया है।

फिल्म के गाने जरूर अच्छे हैं और कई जगह भावुक करते हैं। पर्दे पर भाई और बहनों के बीच फिल्माए गए सीन भी आंखें नम करते हैं। मेकर्स ने इस कहानी के बहाने भाई बहन के बीच के रिश्ते को भुनाने की कोशिश की है और  इस वजह से इस फिल्म को देखा जा सकता है। फिल्म के कलाकार अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत, सहजमीन कौर आदि। जबकि निर्देशक आनंद एल राय हैं।

ये भी पढ़ें 

मशहूर ​कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ​की​ तबीयत स्थिर ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें