कलाकार मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने बायकॉट किया जिसपर उन्होंने भी अपनी राय रखी। मुकेश ने माना कि फिल्म का विरोध बड़े स्तर पर हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर विरोध किया है। मुकेश ने कहा कि अब हिंदू लोग कह रहे हैं कि हमसे पंगा लोगे तो फिल्म फ्लॉप करा देंगे। अब शाहरुख खान की पठान को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स को लेकर विरोध हुए हैं, चाहें फिर वह ‘पद्मावत’ हो, ‘लक्ष्मी’ हो या ‘तांडव’ हो लेकिन, यह आमिर खान कि फिल्म पहला ऐसा केस है, जिसमें पुरानी बातों को उठाकर विरोध हो रहा है।
आमिर ने इंडस्ट्री में काफी काम किया है लेकिन एक दिन अचानक वो कहते हैं कि उनकी पत्नी को इस देश में डर लगता है। इस तरह का व्यक्ति देश में रहने के लायक नहीं है। ये वही आदमी है जो सत्यमेव जयते में बड़ी-बड़ी बातें करता था।मुकेश खन्ना ने एक बात कहीं कि हमारे यहां व्यक्ति का चरित्र कांच की तरह होता है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों से भीष्म पितामह और शक्तिमान का चरित्र लेकर वो जी रहे हैं। सत्य हैं कि एक बार चरित्र टूट जाने पर बहुत मुश्किल से वापस आता है। इसलिए कलाकार आप सभी पठान बनाओ, मुगले आज़म बनाओ, या महाभारत बनाओ। परंतु आम व्यक्ति के संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ करते है तो उसका बुरा प्रभाव देखने मिलेगा।
बता दें, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों ने पूरी तरफ से नकारा जिसके कारण फिल्म को जबरदस्त नुकसान हुआ है। फिल्म को लोगों ने किस कदर नापसंद किया है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2018 में आई आमीर खान की आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने पहले दिन की कमाई 52 करोड़ थी। उसके बावजूद ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी इसकी तुलना में फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने 5 दिनों में भी 50 करोड़ का आंकडा भी नहीं छुआ। इसके पीछे आमिर खान का देश विरोधी बयान हैं। इतना ही नहीं आमिर खान का बचाव करनेवाले कलाकार अर्जुन कपूर और रितिक रोशन पर भी गुस्सा निकालते हुए लोगों ने उनके फिल्मों को बायकॉट करने की बात कहीं।