शाहरुख़ खान की मैनेजर ददलानी को मुंबई SIT का समन, मांगा समय   

शाहरुख़ खान की मैनेजर ददलानी को मुंबई SIT का समन, मांगा समय   

मुंबई। शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई की एसआईटी ने उन्हें समन भेजा है,लेकिन पूजा ददलानी ने  तबीयत ख़राब होने की बात कहकर मुंबई पुलिस से समय मांगा है। बता दें कि पूजा ददलानी पर किरण गोसावी को आर्यन खान को बचाने के लिए 50 लाख रुपए देने का आरोप है। सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि शाहरुख़ की मैनेजर ने गोसावी को 50 लाख रूपये दिए थे। जिसके बाद हाल ही में मुंबई पुलिस को पूजा ददलानी और गोसावी से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

सैम डिसूजा ने टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मोटी रकम देने की बात कही थी।  डिसूजा ने दावा किया कि पूजा ने ये रकम आर्यन को बचाने के लिए दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वही पैसे उनके पास वापस लौटकर आ गए। सैम डिसूजा एक बिजनेसमैन हैं।
उनका कहना है कि ददलानी ने केस के गवाह केपी गोसावी को 50 लाख रुपये दिए थे। जब उसे (सैम डिसूजा) इस बारे में पता चला तो रकम वापस ददलानी को लौटा दी गई। प्रभाकर सैल ने अपने शपथ पत्र में गोसावी को लेकर कहा कि वह 3 अक्टूबर को पूजा ददलानी और सैम डिसूजा से मिला था। कार में आए एक व्यक्ति ने सैल को दो बैग दिए, जिसे वो डिसूजा के पास होटल में ले गया। फिर डिसूजा ने ये पैसे गिने, तो 38 लाख थे। सैल का कहना है कि डिसूजा ने गोसावी की बात सुनी थी, जिसमें वह 25 करोड़ रुपये मांग रहा था।

Exit mobile version