30 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबॉलीवुडकटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

कार्यक्रम में 40 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में बॉलीवुड के दिग्गजों ने किया परफॉरमेंस।

Google News Follow

Related

कटक के ऐतिहासिक बारबाती स्टेडियम में आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हॉकी विश्व कप 2023 का आगाज हो गया। जिसमें खेल के साथ ही ओडिशा की कला एवं संस्कृति की अमिट छाप देखने को मिली। हॉकी वर्ल्ड कप से पहले कटक की महानदी के तट पर सैंट से 105 फीट लंबी हॉकी बनाई गई। हॉकी को बनाने में पांच हजार गेंदों का यूज किया गया। विश्व की सबसे बड़ी रेत की हॉकी को बनाने में दो दिन का समय लगा। पूरी ओडिशा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार दिख रही है।

मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी करीब 2.30 घंटे तक चली। मनीष पॉल और गौहर खान ने शो को होस्ट किया। बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी, रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ परफॉर्मेंस दी। बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने ओपनिंग सेरेमनी से 5 दिन पहले ‘हॉकी है दिल मेरा’ एंथम रिलीज किया। यह टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम है।

म्यूजिक कंपोजर प्रीतिम ने ‘इलाही’ जैसे गानों के साथ मंच पर पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल और नीति मोहन ने भी परफॉर्म किया। स्टेडियम में बैठे 40 हजार दर्शकों के सामने कोरियन पॉप-बैंड ब्लैकस्वान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खेल मंत्री म्यूजिक कंपोजर और पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर दिलीप तिर्की के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रिवील की।

बुधवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 13 जनवरी से वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ राउरकेला में होगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 44 मैच होंगे। बता दें कि वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर सकी है।

ये भी देखें 

भारतीय टीम ने जीता साल का पहला वनडे मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें