पृथ्वीराज चौहान फिल्म पर विवाद की छाया, राजपूत नहीं, गुर्जर शासक थे?

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने उठाया सवाल  

पृथ्वीराज चौहान फिल्म पर विवाद की छाया, राजपूत नहीं, गुर्जर शासक थे?

अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर विवाद की छाया मंडराने लगी है। राजस्थान का एक गुर्जर संगठन ने पृथ्वीराज चौहान को राजपूत मानने से इंकार कर दिया। संगठन का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत शासक नहीं थे बल्कि वे (पृथ्वीराज चौहान) गुर्जर शासक थे। इस संबंध में संगठन ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपनी बात कही। साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को राजपूत के बजाय गुर्जर शासक के रूप में उल्लेख करने की मांग की।

पृथ्वीराज चौहान का शासन राजस्थान के उत्तर से स्थानविश्वर यानी थानसेर से लेकर दक्षिण के मेवाड़ तक फैला था। वहीं उनके, राज्य की राजधानी अजमेर थी। पृथ्वीराज चौहान वीर योद्धा थे।अगले माह उन पर बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ रिलीज होगी।  इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने निभाई है जबकि उनके साथ मानुषी छिल्लर और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई  गई है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

 अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने कहा कि महाकाव्यों में पृथ्वीराज चौहान को गुर्जर शासक  बताया गया है। महासभा के आचार्य वीरेंद्र विक्रम दावा किया कि ‘पृथ्वीराज रासो’ के प्रथम भाग में पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर को गुर्जर लिखा गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि  और भी कई ऐसे महाकाव्य हैं जिसमें पृथ्वीराज चौहान को गुर्जर  बताया गया है।
ये भी पढ़ें 
               

शिवलिंग पर विवादित पोस्ट: दिल्ली विश्वविद्ययालय का प्रोफ़ेसर गिरफ्तार  

तालिबान​ : महिला टीवी एंकर्स को अपना चेहरा ढंकने का आदेश

Exit mobile version