27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमबॉलीवुडरजनीकांत को दादा साहब फाल्के, कंगना रनोत को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला

रजनीकांत को दादा साहब फाल्के, कंगना रनोत को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए यह अवार्ड दिया गया

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता रजनीकांत को सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। रजनीकांत का बस कंडक्टर से एक्टर का सफर बड़ा ही मुश्किलों भरा रहा है। रजनीकांत के दर्शक साउथ में ही नहीं बल्कि देश भर में हैं। उनके संवाद अदायगी और सिगरेट पीने का अंदाज आज भी दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है।वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
गौरतलब है कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सोमवार को अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के से सम्मानित किया गया। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विज्ञान भवन में आयोजति समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया। रजनीकांत को उन्हें भारत सरकार द्वारा साल 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
इससे पहले बीते दिनों एक्टर रजनीकांत ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी में ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘कल एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि उन्हें भारत सरकार से सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. यह आपके प्यार और सपोर्ट के बिना मुश्किल था।’ बता दें कि रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। जहां फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी को सम्मानित किया गया।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं. कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकॉनिक कलाकार कहेगा। मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है।

वहीं, इस समारोह में अभिनेत्री कंगना रानौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। अभिनेता धनुष को असुरन और मनोज वाजपेयी को भोसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। रंगना रनौत को अब तक तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। सबसे पहले अभिनेत्री को फिल्म फैशन में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवार्ड मिला था। जिसके बाद साल 2014 में फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल था

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें