राम चरण ने की ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा, फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित

फिल्म के प्रोड्यूसर साउथ के सुपरस्टार राम चरण होंगे।

राम चरण ने की ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा, फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी वीर सावरकर का नाम इन दिनों खूब चर्चाओं में है। हाल ही में वीर सावरकर की 140वीं जयंती मनाई गई। इसी के साथ एक नहीं बल्कि दो बड़ी फिल्मों का भी ऐलान कर दिया गया। एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही बड़े पर्दे पर वीर सावरकर की बायोपिक लेकर आ रहे है। तो वहीं साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने भी एक धमाकेदार फिल्म की तैयारी कर ली है। ऐक्टर राम चरण सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते है। उनकी फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड्स भी मिला था।

फिल्म का नाम है ‘द इंडिया हाउस’, जिसकी कहानी वीर सावरकर पर आधारित है। इस फिल्म को राम चरण के प्रोडक्शन हाउस ‘वी मेगा पिक्चर्स’ के तहत बनाया जा रहा है। ‘द इंडिया हाउस’ उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को राम चरण ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाली टीम के साथ मिलकर तैयार कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल भी करेंगे। वह इसे लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म का टीजर वीडियो काफी धमाकेदार है। अभिषेक अग्रवाल ने इसके पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्माण किया था। इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। उन्होंने 2022 में आई तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 का भी निर्माण किया था। बॉलीवुड ने इस फिल्म में अच्छा बिजनस किया था।

‘द इंडिया हाउस’ में निखिल सिद्धार्थ लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म द इंडिया हाउस निखिल शिवा नाम का किरदार निभा रहे हैं। वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म का टीजर जारी किया गया है। फिल्म में निखिल वीर सावरकर का रोल प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर होंगे, जो श्यामजी कृष्णा वर्मा का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक ‘भुला दिए गए चैप्टर’ पर आधारित है।

ये भी देखें 

फिल्म सावरकर का टीजर हुआ रिलीज, किरदार के लिए रणदीप ने ऐसे घटाया वजन

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत 

नए संसद भवन का ​उद्घाटन समारोह​: ​फिल्म उद्योग से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं​!​ ​

IPL 2023: CSK ने GT को 5 विकेट से हराया, जीता 5वां आईपीएल खिताब

Exit mobile version