Ramyug: संकट की घड़ी में दुनिया को बचाने आए भगवान श्री राम

Ramyug: संकट की घड़ी में दुनिया को बचाने आए भगवान श्री राम

अब एक बार फिर संकट की घड़ी में वेबसीरीज ‘रामयुग’ लोगों के लिए राम कथा का सहारा लेकर आई है. इस बार रामकथा वही है लेकिन इसका अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है. सीरीज ‘रामयुग’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. निर्देशक कुणाल कोहली कहते हैं कि उनकी आगामी पौराणिक वेब श्रृंखला ‘रामयुग’ भगवान राम की कहानी को बयान करती है.

इस समय में जब लोग इस महामारी में निराशा महसूस कर रहे हैं तो इससे सकारात्मकता और आशा का प्रसार होगा. कोहली कहते हैं, ‘देश बेहद कठिन समय से गुजर रहा है और हम आशा करते हैं कि इस महाकाव्यात्मक कहानी का फिर से कहना उन्हें प्रेरित करेगा और उनके परिवारों को शक्ति देगा जो एक साथ बैठकर इस कहानी को देख सकते हैं।

कुणाल कोहली कहते हैं, ‘राम की कहानी को भारत के कुछ महानतम लेखकों द्वारा संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाओं दोनों में लिखा गया है. युवा दर्शकों के समक्ष इस कहानी को एक अनूठे ढंग से पेश कर पाने के चलते मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

Exit mobile version