24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबॉलीवुडबॉक्स ऑफिस पर नहीं चला बॉलीवुड फिल्म 'कुत्ते' का जादू

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला बॉलीवुड फिल्म ‘कुत्ते’ का जादू

फिल्म कुत्ते का ओपनिंग डे पर महज 1.5 करोड़ की कमाई।

Google News Follow

Related

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स स सजी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करेगी। सोचनेवाली बात है कि जहां एक तरफ क्षेत्रीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही हैं, वहीं पहले दिन इस बॉलीवुड फिल्म के आंकड़े भी मायूस कर देने वाले हैं। साल 2023 की बॉलीवुड की पहली रिलीज फिल्म ‘कुत्ते’ की निराशाजनक ओपनिंग के बाद ‘पठान’ भी रिलीज के लिए तैयार है। 

वहीं बात यदि क्षेत्रीय फिल्मों की करें तो फिल्म वरीसू ने पहले दिन भारत में करीब 31.47 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने भारत  में करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की है। तमिलनाडु में ही फिल्म ने 9 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं कर्नाटक में करीब 80 लाख, केरल में 40 लाख और अन्य राज्यों में 80 लाख का कलेक्शन किया है। जो कुत्ते के ओपनिंग डे कलेक्शन से 8 गुना ज्यादा है। 

श्रुति हसन और नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म वीर सिम्हा रेड्डी का बॉक्सऑफिस कलेक्शन बेहद दमदार रहा है। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 11 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, वहीं फिल्म का अब तक का कलेक्शन करीब 61.2 करोड़ तक रहा है। दो दिन में फिल्म ने 38.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म वाल्टेर वैरईया को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। चिरंजीवी, रवि तेजा, श्रुति हसन स्टारर फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 49 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं भारत की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 39.2 करोड़ रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है, वहीं कर्नाटक और अन्य राज्यों में फिल्म का कलेक्शन 3.4 करोड़ रहा है। कुत्ते की तुलना में सभी रीजनल फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन ज्यादा रहा है। 

ये भी देखें 

बॉक्स ऑफिस पर मराठी फिल्म ‘वेड’ की ताबड़तोड़ कमाई

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें