32 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमबॉलीवुडपिता बने साउथ सुपरस्टार राम चरण, घर में आई नन्ही परी

पिता बने साउथ सुपरस्टार राम चरण, घर में आई नन्ही परी

मंगलवार की सुबह उपासना की बेटी का जन्म हुआ है।

Google News Follow

Related

साउथ के सुपरस्टार राम चरण के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा। दरअसल एक तरफ उनकी फिल्म RRR को दुनियाभर के लोगों का प्यार मिला और ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में भी एक्टर के घर में एक बहुत बड़ी खुशी ने दस्तक दी है। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दोनों अब माता-पिता बन गए है। वहीं एक्टर के फैंस काफी समय से इस खुशखबरी के इंतजार में थे।

राम चरण की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो हॉस्पिटल में बच्ची को मंगलवार सुबह जन्म दिया। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को बधाइयां दे रहे हैं। डाक्टर्स के मुताबिक मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और एकदम सेफ हैं। वहीं दादा बने चिरंजीवी को भी इस खास मौके पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

हालांकि राम चरण की पत्नी उपासना ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया। वे अपने काम के साथ भी जुड़ी रहीं साथ ही उन्होंने हैदराबाद और दुबई जैसी जगहों पर बेबी शॉवर पार्टी भी रखी थी। जानकारी के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उपासना और राम चरण अपने पिता चिरंजीवी की घर जाएंगे। यह फैसला उन्होंने इसलिए किया है, क्योंकि वे चाहते हैं कि बच्चे को दादा दादी का प्यार मिले बच्चे अपने बड़े आशीर्वाद से बढ़े।

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी साल वे गेम चेंजर नामक मूवी में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे, इस फिल्म के गाने येनतम्मा में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी।

ये भी देखें 

4 दिन के अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, जानें किन मायनों में खास ये राजकीय यात्रा

फिल्म आदिपुरुष की कमाई में कमाई में बड़ी गिरावट, जानिए चौथे दिन का कलेक्शन

फिल्म आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Phone Export: मई में एपल से 10,000 करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें