27 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमबॉलीवुडSRK की मैनेजर ने आर्यन खान को बचाने के लिए गोसावी को...

SRK की मैनेजर ने आर्यन खान को बचाने के लिए गोसावी को दिए थे 50 लाख     

सैम डिसूजा का दावा, कहा एनसीबी अफसर भ्रष्ट नहीं, गोसावी दिखावे के लिए समीर वानखेड़े के नाम से सेव किया है अपने लोगों का नाम

Google News Follow

Related

मुंबई। अभी कॉर्डेलिया क्रूज का मामला ठंडा नहीं पड़ा है। इस बीच इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। इस केस में सैम डिसूजा ने दावा किया है कि शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन खान को बचाने के लिए केपी गोसावी को 50 लाख का रुपए दिये थे। उसने यह भी कहा है कि एनसीबी के अफसर भ्रष्ट नहीं है। गोसावी केवल दिखावा करता है कि एनसीबी के अफसर उसके सम्पर्क में हैं।

ड्रग केस के गवाह प्रभाकर साइल ने अपने एफिडेविट में कई सनसनीखेज खुलासे किए थे। इसमें बिजनसमैन सैम डिसूजा का नाम भी आया था। अब सैम ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने केपी गोसावी को 50 लाख रुपये दिए थे। केपी गोसावी भी ड्रग केस में गवाह हैं। गोसावी की असलियत पता चलने पर ये रुपये पूजा को वापस दिलवाए गए। सैम ने बताया कि उनका रोल गोसावी से पूजा को कनेक्ट करवाने का था। इसके लिए सुनील पाटिल नाम के शख्स ने उनको फोन किया था। वह यह समझकर हेल्प कर रहे थे कि बेगुनाह है तो बचाना अच्छा काम है।  सैम ने बताया कि केपी गोसावी डील करना चाहता था। उसने बताया था कि आर्यन बेगुनाह है। उसके पास ड्रग्स नहीं मिली है तो उसे छुड़ाने में मदद करनी चाहिए।

इसके बदले में 50 लाख रुपये टोकन अमाउंट की मांग की थी। सैम ने कहा कि वह गोसावी को पहले से नहीं जानते थे। उनके पास सुनील पाटिल नाम के शख्स का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि कॉर्डेलिया शिप से जुड़ी कुछ जानकारी है और सुनील ने ही गोसावी से कनेक्ट करवाया था। सैम ने बताया कि गोसावी ने पूजा ददलानी से कॉन्टैक्ट करवाने के लिए उनकी मदद मांगी थी क्योंकि उनका होटेलियर दोस्तों का ग्रुप पूजा के टच में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम ने ये भी कहा कि एनसीबी के अफसर करप्ट नहीं हैं। बताया कि गोसावी सिर्फ समीर वानखेड़े के टच में होने का दिखावा कर रहा था। ऐसा करके वह डील करना चाहता था।

इसके लिए उसने अपने ही लोगों को नंबर एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के नाम से सेव कर रखे थे ताकि ऐसा लगे के वे एनसीबी के टच में हैं। वे लोग आपस में ही एक-दूसरे को कॉल कर रहे थे।बता दें कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के साथ अन्य को ड्रग्स लेने और रखने के आरोप एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस केस में कई मोड़ आये। इस केस की जांच  कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी कई आरोप लगे। कई पड़ाव के बाद शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को 27 दिन के बाद जेल से रिहा किया गया।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,587फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें