मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का ईडी ने सुकेश केस मामले में बयान दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जैकलीन से ईडी ने एक पीड़ित के तौर पर पूछताछ की है। सुकेश जैकलीन को तिहाड़ जेल से कॉलर आईडी स्पूफिंग के जरिये फ़ोन करता था और इस दौरान उसने अपनी पहचान छुपाये रखी थी। उसने बॉलीवुड की कई और अभिनेत्रियों को अपना शिकार बनाने की फ़िराक में था। सुकेश पर धोखाधड़ी और लगभग 200 करोड़ रूपये के उगाही करने का भी आरोप है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से सोमवार को पूछताछ की गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी सोर्सेज ने बताया, सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी असली पहचान छिपाई थी और वह जैकलीन से बड़ी हस्ती बनकर बात करता था। जब जैकलीन को सुकेश पर भरोसा हो गया तो उसने जैकलीन को फूल और चॉकलेट भेजनी शुरू की। ईडी अफसरों को सुकेश के कॉल रिकॉर्ड में जैकलीन को दो दर्जन से ज्यादा कॉल मिलीं। इस आधार पर वे जैकलीन के साथ हुए फ्रॉड को पकड़ पाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने तिहाड़ जेल से ही कई और फेमस फीमेल सिलेब्स को अपना टारगेट बनाया था। सुकेश पर एक बिजनसमैन से 200 करोड़ रुपये की उगाही का भी आरोप है। इतना ही नहीं उस पर 20 उगाही के 20 और केसेज हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने तिहाड़ जेल से ही कई और फेमस फीमेल सिलेब्स को अपना टारगेट बनाया था। सुकेश पर एक बिजनसमैन से 200 करोड़ रुपये की उगाही का भी आरोप है। इतना ही नहीं उस पर 20 उगाही के 20 और केसेज हैं।