14 जून, साल 2020 को बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफल ते करनेवाले सुशांत ने महज 34 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर फैल गई।
मौत के बाद एक्टर के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज करवाया था। जैसे-जैसे इस केस की जांच आगे बढ़ी तो नए-नए ऐंगल समाने आए। जांच के दौरान एक ड्रग्स चैट का भी खुलासा हुआ, जिसमे रिया के साथ उनके भाई शौविक पर भी ड्रग्स देने का आरोप लगा और उन्हें भी कई महीनों तक जेल में सजा काटी।
4 जुलाई 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केके सिंह की इसी मांग को आधार बनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से इसकी पेशकश की। आखिरकार, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2020 को मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी और केस सीबीआई के हाथों में चली गई।
मामले की जांच कर रही एनसीबी ने अपनी जांच के दौरान महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की और इंडस्ट्री के अंदर चल रहे ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या यह गुत्थी आज तक अनसुलझी हुई है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के परिजन और फैंस को अबतक उम्मीद है कि जल्द ही एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझेगी और सच सबके सामने होगा।
वहीं आज सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘लव यू भाई। आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं। मैं हर पल आपको याद करती हूं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहनें आज भी न्याय की इस लड़ाई को लड़ रही है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी भाई की मौत के लिए न्याय की गुहार लगाती हैं। वहीं सुशांत के डेथ एनिवर्सरी पर रिया ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आते ही सुशांत के फैंस काफी भड़क गए हैं। यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी देखें
‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक आया सामने, फिल्म में एक्टर सनी की धांसू एंट्री
बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन, मिले 30 मोबाइल नंबर और दस बैंक अकाउंट
पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं PM जस्टिन ट्रूडो भारत से पाल रखें हैं खुन्नस
रायगढ़ पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा; फर्जी प्रमाण पत्र मामले में चार गिरफ्तार!