तमिलनाडु सरकार की पुष्टि, नयनतारा और विग्नेश ने नहीं तोड़ा सरोगेसी का नियम

पैनल ने कपल को दोषमुक्त करते हुए रिपोर्ट दी।

तमिलनाडु सरकार की पुष्टि, नयनतारा और विग्नेश ने नहीं तोड़ा सरोगेसी का नियम

कलाकार नयनतारा और विग्नेश शिवन कुछ दिनों पहले ही 2 बेटों के पैरेंट्स बने हैं। हालांकि इस अच्छी न्यूज के बाद से ही काफी बवाल मचा हुआ था। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों ने सरोगेसी के नियम तोड़े हैं। दरअसल इसी साल जनवरी से सरोगेसी को भारत में बैन कर दिया है। वहीं दोनों कलाकारों ने जून में शादी की तो इसी वजह से ऐसा कहा जाने लगा कि हो सकता है कि दोनों ने सरोगेसी के नियम तोड़े हों। लेकिन अब राज्य सरकार की टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं। इसकी जांच के लिए तमिलनाडु सरकार ने 3 मेंबर का पैनल बनाया था जिन्हें हेल्थ और फैमिली वेल्फेयर डिपार्टमेंट्स से चुना गया था। जिन्होंने विग्नेश और नयनतारा की जांच की कि कहीं इनके जरिए सरोगेसी के नियम तो नहीं तोड़े गए।

जांच के बाद पैनल ने दोनों को दोषमुक्त करते हुए बुधवार को अपनी रिपोर्ट दी है। वहीं रिपोर्ट में सरोगेसी की सुविधा देने वाले अस्पताल पर दोष लगाया है। वहीं पैनल ने उन डॉक्टर्स की जांच की जिन्होंने कपल का उपचार किया, इससे पता चला कि कपल के परिवार के डॉक्टर ने 2020 में सिफारिश का एक पत्र प्रदान किया था जिसके आधार पर कपल को उपचार प्रदान किया गया था। हालांकि टीम अब तक फैमिली डॉक्टर से बात नहीं कर पाए हैं क्योंकि वे भारत से बाहर हैं।

नवंबर 2021 में सरोगेट मां ने कपल के साथ एक अग्रीमेंट किया था और इस साल मार्च में भ्रूण को उनमें रखा गया। वहीं अक्टूबर में उनके बच्चों का जन्म हुआ। कमर्शियल सरोगेसी भारत में सरोगेसी रेगुलेशन एक्टर 2021 के तहत बैन कर दिया जो पिछले साल ही लागू हुआ। हालांकि उसके अवधि को देखते हुए नयनतारा और विग्नेश ने इस प्रक्रिया को जब शुरू किया तब भारत में ये कानून था। वहीं डिपार्टमेंट ने अब इस मामले में अस्पताल को नोटिस भेजा है।

बता दें कि कलाकार नयनतारा और विग्नेश लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दोनों ने इस साल जून में शादी की। अभिनेत्री नयनतरा ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। वह साउथ की शीर्ष कलाकारों में से एक हैं। वहीं बात यदि उनके बॉलीवुड डेब्यू की करें तो डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में वह शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी देखें 

अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी 14 के सेट पर हादसा

Exit mobile version