कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘थैंक गॉड’

फिल्म थैंक गॉड का मजेदार ट्रेलर रिलीज

कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘थैंक गॉड’

बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट, 6 सेकेंड का ये ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ की कहानी यमलोक और पृथ्वीलोक में जिंदगी और मौत के बीच झूलते सिद्धार्थ मल्होत्रा के पाप-पुण्य के हिसाब-किताब पर टिकी है। वैसे, बायकॉट बॉलीवुड के कैंपेन के बीच अजय और सिद्धार्थ की जोड़ी के लिए ये राहत की बात है कि उनके नामों के साथ कोई विवाद नहीं जुड़ा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया। लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड को ऐसी ही फिल्मों की जरूरत है। 

वहीं इस फिल्म में अजय देवगन हिसाब-किताब करने वाले चित्रगुप्त बने हैं। हालांकि पहली बार अजय और सिद्धार्थ की जोड़ी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के साथ दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेगी। वैसे, फिल्म ‘थैंक गॉड’ के ट्रेलर में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने पुलिसवाली का किरदार निभाया है। लेकिन फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से् अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर ही केंद्रित है। फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम डांस भी है। वैसे फिल्म में अजय देवगन का एक डायलॉग ‘तुम भगवान को तो मानते हो, लेकिन, भगवान की एक नहीं मानते हो।’ लोगों की जुबान पर छा गया है। 

खैर, फिल्म ‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर दिवाली यानी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। और, ट्रेलर को देखते हुए कहा जा सकता है कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर साबित हो सकती है। वैसे, फिल्म ‘थैंक गॉड’ कितनी सफल होगी, ये इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ से होगा।  

लोगों ने फिल्म थैंक गॉड ट्रेलर की तारीफ की है, जिसमें एक ने ट्रेलर देखते ही कहा- इस फिल्म में सबकुछ है कॉमेडी से लेकर रोमांस तक और जिंदगी का पाठ भी, ये फिल्म जबरदस्त हिट होगी। वहीं एक ने चौंकते हुए लिखा- ये फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- इसका कॉन्सेप्ट एकदम नया है, आ रही एक ब्लॉकबॉस्टर  फिल्म। एक ने लिखा- ऐसी ही मूवीज की जरूरत है बॉलीवुड को, वेलकमबैक बॉलीवुड।

ये भी देखें 

​मुख्य न्यायाधीश और CM ​के ​एक ही मंच ​आने​ से एनसीपी नेता ने कसा तंज 

Exit mobile version