अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ही यह फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं मलयालम इंडस्ट्री की एक फिल्म अद्भुत कमाई कर रही है। इस फिल्म का नाम है ‘2018’ वहीं मेकर्स अब इसे हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे।
फिल्म 2018 में, केरल की भयानक बाढ़ ने जनता का बहुत नुक्सान किया था। इस बाढ़ को पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा भी कहा जाता है। फिल्म जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और उनके इमोशंस खूब उमड़ रहे हैं। केरल की रियल आपदा पर बनी इस फिल्म को लोग ‘असली’ केरल स्टोरी बोल रहे। ‘हर आदमी हीरो है’ की टैगलाइन के साथ ‘2018’ भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। और इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के लिए शानदार रिकॉर्ड बना डाले हैं।
मलयालम फिल्म ‘2018’ को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ‘मिन्नल मुरली’ फेम टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं, जो मलयालम ही नहीं साउथ की सभी इंडस्ट्रीज में दमदार कलाकार माने जाते हैं।
ये भी देखें
‘The Kerala Story’ का जलवा अब भी कायम, 150 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
सुदीप्तो सेन से गुहार, “पुरुषों को आतंकवाद के जाल में घसीटने की कहानी भी दिखाएं”