तेलगु में नहीं चला फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू

नौवें दिन फिल्म का तेलुगू में 13.85 करोड़ का कलेक्शन

तेलगु में नहीं चला फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर जहां बॉयकॉट की खबरें जोरों शोरों से थी। लेकिन फिल्म के रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की लगातार कमाई अब जारी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही धमाका कर दिया था। इस फिल्म में अस्त्रों की दुनिया को दिखाया गया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। हालांकि जहां एक ओर फिल्म हिंदी भाषा में कमाल कर रही हैं, वहीं दूसरी और साउथ में फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ रही है। भाषा के हिसाब से देखें तो फिल्म ने हिंदी में 14.7 करोड़, तेलुगू में 5 लाख और तमिल में 18 लाख का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन तेलुगू भाषा में ही हुआ है। इसके अलावा कन्नड़ और मलयालम में भी फिल्म का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है फिल्म ने कन्नड़ में तीन लाख और मलयालम में 1 लाख रुपये कमा पाई है। 

बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही 36.42 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। जिसके बाद फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कमाने में सफल हो गई। लेकिन इन सब के बीच साउथ में फिल्म अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाई है। शनिवार को फिल्म ने केवल 15.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 410 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अब तक 199.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। देखने में तो स्पष्ट है कि फिल्म को हिन्दी भाषा से ही फायदा मिल रहा है अन्य भाषा से फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिल रहा जो कि फिल्म के कलाकार और मेकर्स के लिए निराशाजनक हैं।

ये ही देखें 

कश्मीर: महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Exit mobile version