29 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमबॉलीवुडTwitter पर ट्रेंड: आमिर खान और किरण राव की तलाक की वजह...

Twitter पर ट्रेंड: आमिर खान और किरण राव की तलाक की वजह कहीं फातिमा तो नहीं? जानें

Aamir Khan and Kiran Rao announce divorce

Google News Follow

Related

मुंबई। आमिर खान और उनकी दूसरी पत्‍नी क‍िरण राव शादी के 15 सालों बाद तलाक लेने का फैसला ले ल‍िया है। ट्व‍िटर पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस फात‍िमा सना शेख का नाम टॉप ट्रेंड में शाम‍िल हो गया है,कई लोग ट्व‍िटर पर फातिमा को आमिर के इस दूसरे तलाक की वजह बता रहे हैं,आमिर और क‍किरण राव ने शन‍िवार दोपहर को एक बयान जारी कर खुद के अलग होने की बात दुन‍िया के सामने रख दी। आमिर के तलाक की खबर सामने आते ही ट्व‍िटर आमिर की फिल्‍म ‘दंगल’ की एक्‍ट्रेस फात‍िमा सना शेख को ट्रोल क‍िया जाने लगा है, कई लोग फात‍िमा को इस अलगाव की वजह बता रहे हैं। आपको याद द‍िला दें कि फात‍िमा सना शेख ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के क‍िरदार में नजर आई थीं। बता दें कि क‍िरण और आमिर का एक बेटा है आजाद। क‍िरण से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी। रीना और आमिर के दो बच्‍चे हैं आयरा और जुनैद हैं।

Twitter पर ट्रेंड
अब जब आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक ले लिया है तो ट्विटर पर सैकड़ों यूजर ने लिखा है कि आमिर खान और किरण राव की तलाक की वजह फातिमा सना सेख हो सकती हैं, क्योंकि दोनों की अफेयर की खबरें रिपोर्ट की जाती थी। ट्विटर पर हैशटैग #AamirKhan और #Fatima के साथ कई यूजर ने लिखा है दोनों के बीच का अफेयर तलाक की वजह हो सकती है। ट्रेंड के साथ फातिमा सना शेख के कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि आमिर और किरण ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का और शादी खत्म करने का फैसला किया है। 2016 से 2019 तक आमिर-फातिमा के अफेयर की थी चर्चा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान और फातिमा सना शेख के कथित अफेयर की अफवाहें 2016 से 2019 के बीच काफी चर्चा में थीं। इंटरनेट पर दोनों की कई तस्वीरें इन कुछ सालों के दौरान वायरल हुई थी। दोनों को एक-दूसरे के साथ कई बार मुंबई में स्पॉट भी किया गया था। 2016 में ही आमिर खान और उनकी दंगल की को-स्टाफ फातिमा सना शेख की डेटिंग अफवाहों की बात सामने आने लगी थी।

 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें