तुनिषा शर्मा आत्महत्या कांड में अब मुंबई पुलिस शिजान खान के मिस्ट्री गर्लफ्रेंड तक पहुंच गई है। पुलिस शीजान के व्हाट्सएप चैट को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को शीजान खान के कई लड़कियों से चैट का खुलासा हुआ है। शीजान ने चैट को भी डिलीट किया है। जिसकी रिकवरी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है। देखना होगा कि इस डिलीट से पुलिस को क्या मिलता है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन चैट्स को खंगालने के लिए एक तेज तर्राक महिला पुलिस को इस काम में लगाया है। पुलिस स चैट के जरिये यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि शीजान तुनिशा के अलावा भी क्या अन्य लड़की के साथ रिलेशनशिप में था या नहीं।
गौरतलब है कि तुनिषा के घरवालों ने आरोप लगाया था कि शीजान के कई लड़कियों से संबंध थे। जिसके बाद पुलिस ने ओर अपना जांच का दायरा बढ़ाते हुए शीजान के मिस्ट्री गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस उस लड़की के संपर्क में भी है। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शीजान के कितने लड़कियों से संबंध थे और फिलहाल कितने उसके संपर्क में हैं। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शीजान और तुनिषा के बीच के चैट को खंगाल रही है और इसकी जांच कर रही है। पुलिस इसी चैट के आधार पर अपनी जांच को आगे बड़ाएगी।शीजान और तुनिषा के बीच के चैट लगभग 300 पन्नों के हैं ,जो जून से लेकर अभी तक के बातये जा रहे हैं। वहीं, जिस लड़की का शीजान ने चैट डिलीट किया है उस लड़की का भी पुलिस बयान जल्द ही दर्ज करने वाली है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शीजान और तुनिषा के बीच एक माह पहले ही ब्रेकअप हो गया था ,लेकिन दोनों सेट पर नार्मल रहते थे। ये बात भी पुलिस को कई तरह की शंका पैदा कर रही है। वहीं, शीजान ने जिस लड़की का चैट डिलीट किया है, उसके चैट को प्राप्त करने के लिए पुलिस व्हाट्सअप को पत्र लिखेगी। गौरतलब है कि,शीजान की आज यानी बुधवार को पुलिस हिरासत ख़त्म होने के बाद लड़की की चैट डिलीट करने को लेकर एक बार फिर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस कोर्ट में यह सवाल उठाएगी कि इतने लड़कियों में एक ही लड़की की चैट को शीजान ने क्यों डिलीट किया।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर: सिदरा इलाके में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
Indian National Congress: मना रहा है स्थापना दिवस, अब तक का सफर
समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला: वाशिम फाउंटेन के पास दो की मौत