29 C
Mumbai
Sunday, June 30, 2024
होमबॉलीवुडवायरल वीडियो पर उर्फी जावेद ने पुलिस को दिया ये जवाब  

वायरल वीडियो पर उर्फी जावेद ने पुलिस को दिया ये जवाब  

महिला आयोग से शिकायत के बाद हुई पूछताछ 

Google News Follow

Related

उर्फी जावेद से शनिवार को महाराष्ट्र के अंबोली थाने में पूछताछ की जा रही है। अपने कम कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने राज्य महिला आयोग  को पात्र भी लिखा था। लेकिन इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई।
पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी तरह का कपड़ा पहने का अधिकार संविधान ने दिया है।  तस्वीर वायरल होने पर उन्होंने कहा कि इसमें मै क्या कर सकती हूं। वीडियो के वायरल होने पर मै कुछ नहीं कर सकती है। बता दें कि उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई है। उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगता रहा है। उर्फी के अजीबोगरीब कपडे वाले वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं।
वहीं महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर यह नंगा नाच नहीं चलेगा। जिसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा था कि उनका यह नाच जारी रहेगा। इसके बाद वाघ ने कहा था कि उर्फी जहां दिखाई दे उसका मुंह तोड़ दो। जिस पर उर्फी ने इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग में  शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि  उनके  साथ मॉब लीचिंग हो सकती है।
ये भी पढ़ें 

मनीष सिसोदिया के छापे के दावे पर सीबीआई का आइना, कही ये बात    

​एनसीपी को बड़ा झटका, शरद पवार के करीबी सांसद की सदस्यता रद्द​ ​​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,522फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
163,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें