29 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमबॉलीवुडतृणमूल की लाइन बोल रहे हैं सास्वता चैटर्जी, विवेक अग्निहोत्री का निशाना...

तृणमूल की लाइन बोल रहे हैं सास्वता चैटर्जी, विवेक अग्निहोत्री का निशाना !

Google News Follow

Related

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर अभिनेता सास्वता चटर्जी और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। सास्वता चटर्जी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें न तो फिल्म की पूरी कहानी बताई गई थी और न ही इसके नाम बदलने की जानकारी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि चटर्जी वही बोल रहे हैं जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस उन्हें कह रही है।

दिल्ली में मीडिया से बातचीत में अग्निहोत्री ने कहा, “लोग वही कहते हैं जो उन्हें कहने को कहा जाता है। फिल्म की शुरुआती टाइटल में भी ‘बंगाल चैप्टर’ लिखा हुआ था, जो अपने आप में स्पष्ट था। फिल्म की पूरी कहानी बंगाल में घटित होती है और सस्वता चटर्जी कोलकाता के पूर्व विधायक का किरदार निभा रहे हैं। जब फिल्म का नाम बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ रखा गया, तो इसका पोस्टर सभी कलाकारों को भेजा गया था और सभी ने उसे पसंद किया था।”

उन्होंने आगे कहा, “आज अगर कोई कहे कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, तो यह सही नहीं है। नाम तो बहुत पहले बदल दिया गया था और फिल्म पिछले एक महीने से दिल्ली में चलाई जा रही है। जहां तक मेरे साथी कलाकार सास्वता का सवाल है, वे बेहतरीन अभिनेता हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि उन्हें इस रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल सकता है। लेकिन बंगाल में जैसा कि मैंने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी आपको वही कहने को कहती है जो वे चाहते हैं।”

वहीं, सास्वता चटर्जी ने द वॉल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान नाम ‘दिल्ली फाइल्स’ था और बाद में पता चला कि इसे ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आजकल फिल्मों में पूरी कहानी कलाकारों को नहीं बताई जाती, बल्कि केवल उनका ट्रैक और किरदार बताया जाता है। चटर्जी ने यह भी कहा कि उन्हें खलनायक का रोल मिला था और ऐसे मौके कम ही मिलते हैं।

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों पर आधारित है। कोलकाता में इसके ट्रेलर लॉन्च को पुलिस ने रोक दिया था, जिस पर विवेक अग्निहोत्री ने ममता सरकार पर असंवैधानिक और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, पालोमी घोष और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों से बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

यह भी पढ़ें:

सफलता हो या असफलता, महत्वपूर्ण है साहस के साथ आगे बढ़ना: अनुपम खेर!

जीएसटी रेट कट: दिवाली से पहले कारें और दोपहिया वाहन हो सकते हैं सस्ते!

अमेरिका के शुल्क विवाद के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें