जब रामायण के ‘रावण’ ने हेमा मालिनी को लगाए थे एक के बाद एक बीस तमाचे!

अरविंद त्रिवेदी रामायण में केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए थे।

जब रामायण के ‘रावण’ ने हेमा मालिनी को लगाए थे एक के बाद एक बीस तमाचे!

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद से ही जहां एक तरफ विवाद खड़ा हुआ है वहीं एक बार फिर रामानंद सागर की ‘रामायण’ दर्शकों को फिर से याद आ गई है। रामानंद सागर ने रामायण सीरियल को जितनी रिसर्च और मेहनत के साथ तैयार किया था उतनी ही शिद्दत के साथ इस सीरियल के कलाकारों ने अपने किरदारों को जीवंत कर दिया था।

ऐसे ही एक बेहद मशहूर एक्टर थे रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी। जिनका एक किस्सा बेहद ही यादगार है। जिसमें अरविंद त्रिवेदी ने सेट पर सुपरस्टार रहीं हेमा मालिनी को बीस थप्पड़ जड़ दिए थे। इसके पीछे की कहानी बेहद ही रोमांचक है। 70 के दशक की एक फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में अरविंद त्रिवेदी हेमा मालिनी के कोस्टार थे।  इस बीच स्क्रिप्ट में एक सीन था जिसमें अरविंद को हेमा मालिनी को एक तमाचा मारना था।

लेकिन अरविंद बार-बार नर्वस हो रहे थे और ऐसे करते हुए उन्होंने इस सीन को करने के लिए बीस रीटेक लिए। हालांकि जब डायरेक्टर को समझ आया कि वो हेमा की स्टारडम की वजह से असहज हैं तो उन्होंने और हेमा मालिनी ने उन्हें समझाया कि वो भूल जाएं कि वो एक स्टार हैं और अपना काम करें। जिसके बाद जाकर ये सीन पूरा हो सका।

अरविंद त्रिवेदी गुजराती मंच से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले शख्स थे। वो ना सिर्फ अपने काम को लेकर बेहद मेहनत करते थे, बल्कि उनके बोलने का अंदाज भी काफी साधा और सहज था। यही खास वजह है कि उन्हें रामायण में रावण का किरदार मिला। दरअसल अरविंद त्रिवेदी रामायण में केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए थे। लेकिन उनकी दमदार आवाज और मजबूत शख्सियत देखकर उन्हें रावण के किरदार के लिए चुना गया। इसी करदार को निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने ना सिर्फ अभिनय की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी बल्कि अपने किरदार की वजह से वो दर्शकों के मन में अमर भी हो गए।

ये भी देखें 

अंडमान और निकोबार भेजे जाएंगे गैंगस्टर, NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के भजनपुरा स्थित हनुमान मंदिर में PWD ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Twitter ने भारत में बैन किए 11 लाख से भी ज्यादा अकाउंट, जानिए इसकी वजह

भारत की अध्यक्षता में जून में G20 की बैठक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ

Exit mobile version