मुंबई। बॉलीवुड के “शाहंशाह” अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरा रिलीज हो चुकी है और फिल्म चर्चा में है। जितनी कहानी को लेकर चर्चा हो रही है, उतनी ही उसके मेकिंग को भी लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने फ़ीस नहीं ली है। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए फ़ीस नहीं लिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी थी,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के प्रीमियर पर दिलीप कुमार भी मौजूद थे। आइये जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन ने फ़ीस क्यों नहीं ली।
बताया जाता है कि, अमिताभ बच्चन को जब फिल्म चेहरे की कहानी सुनाई गई तो उन्हें इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई की उन्होंने न सिर्फ तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी थी बल्कि फीस के लिए भी मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि अमिताभ ने पोलैंड के ट्रेवल का खर्चा भी खुद उठाया था। हालांकि प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने हाल ही में बताया कि टैक्स रीजन्स के चलते अमिताभ को बतौर दोस्त भुगतान किया गया है।अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली के साथ काम लम्बे समय से काम करना चाहते थे, जब उन्हें ब्लैक फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला, तो उन्होंने फीस लेने से मना कर दिया।
इस फिल्म के लिए मालूम हो कि अमिताभ ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। इस बात का जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने साल 2017 में फिल्म ब्लैक की 12वीं एनीवर्सरी पर अपने ब्लॉग में किया था। अमिताभ ने लिखा था, ‘मैं संजय के साथ काम करना चाहता था, उनके बाकी कामों को देखकर मैं काफी प्रभावित था… और जब मुझे ये मौका मिला तो मैं बहुत खुश हो गया। मैंने संजय से फिल्म के लिए कोई पैसा नहीं लिया, उस फिल्म का हिस्सा होना ही मेरे लिए सबसे बड़ी फीस थी।’