भारत में 15 दानवीर ऐसे जिन्होंने दान किए 100 करोड़ से ज्यादा

पहले थे 2, अब हुए 15 दानवीर

भारत में 15 दानवीर ऐसे जिन्होंने दान किए 100 करोड़ से ज्यादा

भारत में उद्योगपतियों की तरफ से दान करने की परंपरा काफी पुरानी रही है। उद्योगपतियों ने कई जगहों पर धर्मशाला से लेकर प्याऊ तक खुलवाए। अस्पताल से लेकर स्कूल तक के लिए उद्योगपतियों ने पैसा और जमीन दान की। ये सभी बड़े उद्योगपतियों के दान की निशानी है। हालांकि आज ऐसे ही 15 उद्योगपतियों की बात करेंगे, जिन्होंने 100 करोड़ से भी ज्यादा का किया हैं। समय के आधार पर सम्मान में भी बदलाव देखने मिले जैसे कभी श्रेष्ठी, सेठ या लाला नाम से संबोधित होने वाले उद्योगपति अब बिलेनियर, मिलेनियर या बिजनेस टाइकून कहलाने लगे हैं। और यही बिजनेस टाइकून अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दान करते हैं।

बात यदि साल 2018 की करें तो इस साल में सालाना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा दान करने वाले लोगों की संख्या सिर्फ 2 थी, हालांकि अब इसकी संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है। इतना ही नहीं 50 करोड़ रुपये से ज्यादा दान करने वाले देश में 20 और 20 करोड़ रुपये से ऊपर दान करने वाले 43 दानवीरों में 2022 की लिस्ट में सामने आए हैं। बता दें की हुरुन की 2022 की सूची में सबसे बड़े दानदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीस के संस्थापक शिव नाडर रहे हैं। उन्होंने 1,161 करोड़ रुपये की संपत्ति दान की है। उनके बाद 484 करोड़ रुपये का दान देकर अजीम प्रेमजी दूसरे और 411 करोड़ रुपये का दान देकर मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं इस विभाग में अगर टॉप-10 की सूची को देखें तो चौथे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला ने 242 करोड़ रुपये का दान किया। पांचवे स्थान पर सुष्मिता एंड सुब्रतो बागची 213 करोड़ रुपये का दान किया, छठे नंबर ओर राधा एंड एनएस पार्थसारथी का नाम आता है जिन्होंने 213 करोड़ रुपये का दान किया। गौतम अडानी 190 करोड़ रुपये दान करनेवाले सातवें उयोगपती की सूची में शामिल हैं। आठवें स्थान पर अनिल अग्रवाल का 165 करोड़ रुपये का दान वहीं नंदन नीलेकणि 159 करोड़ रुपये का दान करते हुए नौंवे स्थान पर है। इसके अलावा ए. एम. नाइक 142 करोड़ रुपये दान के साथ दसवें स्थान पर रहे हैं। जबकि जेरोधा के निखिल और नितिन कामथ ने 100 करोड़ रुपये दान किए हैं। रोहिणी नीलेकणि ने 120 करोड़ रुपये, अजीत आईसैक 115 करोड़ रुपये, राकेश गंगवाल ने 100 करोड़ रुपये और साइरस पूनावाला ने 112 करोड़ रुपये का दान किया है।

ये भी देखें 

​1 अक्टूबर इतिहास ​के​​ सुनहरे अक्षरों में दर्ज, 5G लॉन्च इवेंट में ​​​PM​​ मोदी ने कहा

Exit mobile version