गुड़ी पड़वा के पर्व पर नवी मुंबई के एपीएमसी बाजार में हापुस आम की आवक में इजाफा हुआ है। वर्तमान में एपीएमसी बाजार में प्रतिदिन 60 से 65 हजार पेटी हापुस आम की आवक हो रही है। गुड़ी पड़वा के मौके पर नवी मुंबई के एपीएमसी बाजार में हापुस आम की आवक में भारी इजाफा हुआ है।
गुड़ी पड़वा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तुलना में इस वर्ष हापुस आम की पहुंच अधिक होने से आम के दाम भी कमी आयी हैं।एपीएमसी बाजार में इस समय 60 से 65 हजार पेटी हापुस आम की पहुंचा गया है। इसमें हापुस की करीब 45 हजार पेटी है। कोंकण के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग से और कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से 15 से 20 हजार बॉक्स आ रहे हैं।
आम की आवक बढ़ने से भाव भी कम हो गए हैं। पके हापुस आम 600 से 1600 रुपए प्रति दर्जन और हरे आम 400 से 1000 रुपए प्रति दर्जन बिक रहे हैं।
व्यापारियों का अनुमान है कि हालांकि इस साल मार्च में अच्छी आवक है, अप्रैल में हापुस आम की आवक कम रहेगी। इस साल गुड़ी पड़वा के दौरान कोंकण से नवी मुंबई के वाशी बाजार में जाने वाले बक्सों की संख्या में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र : प्रदेश में नगर परिषद, जिला परिषद चुनाव का रास्ता साफ होगा ?