देश के गरीब वर्ग को केंद सरकार की तरफ से बड़ी राहत

मुफ़्त राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया

देश के गरीब वर्ग को केंद सरकार की तरफ से बड़ी राहत

महंगाई की समस्या को झेल रहे आम लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर आ रही हैं। दरअसल सरकार ने मुफ़्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत कुल 80 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि कोरोना काल के दौरान गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था। इसी साल मार्च में इसे छह महीने के लिए बढ़ाया गया था। जिसकी अवधि 30 सितंबर को खत्म हो रही थी। हालांकि आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव ने इस राहतभरी खबर की जानकारी लोगों को दी। वहीं इस योजना को अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।  

इस योजना के तहत 112 लाख टन अनाज लोगों को बाँटा जाएगा। जिसमें 44,762 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बता दें कि भारत में महंगाई की दर लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई है। जिसे देखते हुए सरकार ने गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए ही इस योजना को तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस योजना के तहत परिवार के हर सदस्य को हर महीने पाँच किलो राशन दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत  ग्रामीण इलाकों में 75 फीसदी जबकि शहरी इलाकों में 50 फीसदी आबादी को सस्ता राशन दिया जाता है। वहीं अब तक इस योजना पर कुल 3.40 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।   

ये भी देखें 

वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ सीजन 2 को लेकर एकता कपूर और मां शोभा कपूर पर मंडराया संकट

Exit mobile version