चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर है। जिसकी वजह से वहां की कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है। इस चीन की तकनीकी समूह कंपनी अलीबाबा ने अपने 10,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है। जिसकी वजह देश में सुस्त बिक्री और आर्थिक सुस्ती बताया जा रहा है। स्थानीय अखबार के अनुसार अलीबाबा समूह अपने कर्मचारियों की संख्या घटाकर 245700 कर दिया है। आर्थिक मंदी आर्थिक सुस्ती गौरतलब है कि जून की तिमाही में हांग्जो स्थित अलीबाबा समूह की कंपनी को 9241 कर्मचारियों छोड़ दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है अब तक अलीबाबा समूह से 13,616 कर्मचारियों ने छोड़ दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अलीबाबा समूह मुनाफा में लगातार गिरावट बनी हुई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अलीबाबा समूह सरकारी नियामकों का दबाव, सुस्त खपत और मंद अर्थव्यवस्था का सामना कर रहा है। मंदी का साया है।चीन लगातार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। कहा जा रहा है कि चीनी सरकारी प्राधिकरण अलीबाबा और एंट जीआर जैसे घरेलु दिग्गज कंपनियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे ही खबर पिछले महीने भी आई थी, जिसमें कहा गया था कि अरबपति जैक मा सरकारी नियामकों के दबाव में एंट समूह से अलग होने का मन बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अरबपतियों की सूची में बड़ा बदलाव: बेजोस की कुर्सी छीन सकते हैं कारोबारी अडानी



