चीनी लोन ऐप केस में ईडी की कार्रवाई, कई कार्यालयों में छापेमारी 

इन संस्थाओं के जरिये चल रहे थे कई अवैध व्यवसाय  

चीनी लोन ऐप केस में ईडी की कार्रवाई, कई कार्यालयों में छापेमारी 
चीनी लोन ऐप के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने online पेमेंट ऐप razorpay paytm and cashfree के कार्यालय में छापेमारी की। ईडी ने यह कार्रवाई बेंगलुरु में की हैं। ईडी ने बताया कि शुक्रवार को छह परिसरों में छापेमारी की गई। अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि  जांच एजेंसी ने मर्चेंट आईडी और चीन के लोगों द्वारा खातों गए 17 करोड़ रूपये की भी जब्त किया गया। इन संस्थाओं और व्यक्तियों की मदद से कई अवैध धंधे किये जाने का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्रवाई बेंगलुरु में साइबर क्राइम के तहत दर्ज की गई 18 एफआईआर के बाद की गई। यह मामला कई संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई गई हैं। शिकायत में कहा गया हैं कि इन संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा छोटे मोठे लोन लेने वालों से जबरन वसूली की जा रही है।
बताया जा रहा कि ये संस्थाएं और व्यक्ति भारतीय लोगों के फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर उन्हें डमी निदेशक बनाते हैं। इतना ही नहीं इन संस्थाओं को चीन द्वारा संचालित किया जाता है।  इसके जांच एजेंसी को जब इसकी भनक लगी तो उस पर कारवाई की। इतना ही इसके जरिये कई अवैध व्यवसाय भी किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें 

नरसिम्हन बने स्टारबक्स के नए CEO

Exit mobile version