भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के बीच कारोबार का बंटवारा कर दिया हैं। उन्होंने आरआईएल की 45 वें वार्षिक आम सभा में बताया कि बेटी ईशा को रिटेल, टेलीकॉम बड़े बेटे आकाश अंबानी को जबकि एनर्जी बिजनस छोटे बेटे अनंत अंबानी को सौंप दिया है। पिता मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की काफी तारीफ की और बताया कि उनके छोटे बेटे ने बिजनस की जिम्मेदारी ईमानदारी और गंभीरता से ली हैं। अनंत एनर्जी सेक्टर के कारोबार में काफी गहरी दिलचस्पी के साथ लगे हुए है। साथ ही वह इस कार्य को लेकर भविष्य के लिए काफी उत्साहित है। अनंत अंबानी वही शख्स हैं जिन्होंने 18 महीने में अपना 108 किलो वजन घटाकर मोटापे की समस्या से उबरकर सभी को हैरत में डाल दिया था। बता दें कि अनंत के जिम्मे उस सेक्टर क बिजनस दिया गया जहां सारी दुनिया की नजर है। वहीं भारत की पीएम नरेंद्र मोदी भी ग्रीन एनर्जी पर काफी जोर दे रहे हैं। ग्रीन एनर्जी को ही क्लीन एनर्जी और रीन्यूएबल एनर्जी से जोड़कर देखा जाता है।
रिलायंस कंपनी के अंतर्गत तीन बड़े कारोबार हैं- पहला ऑइल रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल्स, दूसरा रिटेल और तीसरा डिजिटल सर्विसेज जिसमें टेलीकॉम भी शामिल है। बता दें कि रिटेल बिजनेस के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड जबकि डिजिटल सर्विसेज के लिए जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड तैयार कर लिया गया है। हालांकि तीनों बिजनेस आकार में करीब-करीब बराबर हैं। आकाश और ईशा क्रमशः टेलीकॉम और रिटेल को देख रहे हैं जबकि अनंत को नवीकरणीय ऊर्जा की कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया है। इस कंपनी का ध्यान मौजूदा और नए वैल्यू चेन्स के विस्तार पर है। इसके लिए अंबानी ने जामनगर में पावर इलेक्ट्रानिक्स और सॉफ्टवेयर सिस्टम में नई फैक्ट्री लगाने का भी ऐलान किया है। कंपनी का लक्ष्य 2023 तक बैटरी पैक्स का उत्पादन शुरू करना है।
रिलायंस कंपनी ने बेहद खर्चीली स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र की तरफ काफी मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। उम्मीद हैं कि अगले दशक तक कंपनी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपना झण्डा गाड़ देगी। पिता मुकेश अंबानी ने अनंत के लिए दुबई में एक शानदार हवेली खरीदी है जिसकी कीमत 8 करोड़ डॉलर ( 640 करोड़ रुपए) है। यह प्रॉपर्टी इसी वर्ष खरीदी गई है। बड़े भाई मुकेश अंबानी ने समय के साथ-साथ अपने कारोबार को मजबूत किया जिसका विस्तार बढ़ता ही गया वहीं दूसरी तरफ अनिल अंबानी का साम्राज्य पूरी तरफ से बिखर गया है।
ये भी देखें