23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमबिजनेसFB, Insta और व्हाट्सअप की सेवा ठप होने पर जुकरबर्ग ने गंवाए...

FB, Insta और व्हाट्सअप की सेवा ठप होने पर जुकरबर्ग ने गंवाए 45555 करोड़

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप की सोमवार को बाधित हुई सेवाओं से जहां करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही, फेसबुक के शेयर में भारी गिरावट के बाद कम्पनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अमीरों की लिस्ट से एक पायदान नीचे खिसक गए। अब वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि मार्क ने अपने यूजर्स से माफ़ी भी मांगी है। बता लगभग सात घंटे सेवा ठप  रही।

जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर खिसके: फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप के बंद होने पर फेसबुक के शेयरों में 4.9 फीसद की गिरावट आई। इस तरह कंपनी का शेयर सितंबर मध्य के बाद से करीब 15 फीसदी गिर चुका है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक फेसबुक के शेयरों में गिरावट से  जुकरबर्ग की नेटवर्थ 6.11 अरब डॉलर गिरकर 122 अरब डॉलर रह गई है। कुछ दिन पहले वह 140 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब वह फिर से बिल गेट्स से पिछड़ गए हैं। गेट्स 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।
मांगी माफ़ी: सर्विस बहाल होने के बाद फेसबुक ने ट्विटर पर कहा, ‘दुनियाभर के लोग और बिजनेस जो हम पर निर्भर हैं, उनके लिए हमें दुख है। हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि वे दोबारा ऑनलाइन वापस आ रहे हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद।’ इस बीच जुकरबर्ग ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं बाधित होने से यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर की सेवाएं बहाल हो गई हैं। आज इनकी सेवाओं में जो बाधा आई, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं जानता हूं कि आप अपने लोगों से जुड़े रहने के लिए हमारी सर्विसेज पर कितना निर्भर हैं।’
इसलिए ठप हुई सेवा: बता दें कि भारतीय समय अनुसार सोमवार रात 9.15 से फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप की सेवा अचानक ठप हो गई। इसके बाद ट्विटर पर लोगों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के डाउन होना ट्रेड करने लगा। हालांकि सेवा ठप होने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार DNS और BGP की वजह से सेवा बंद होने की बात कही जा रही है।  वही आउटेज ट्रेकिंग कम्पनी डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक 80 हजार से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सअप और 50 हजार से अधिक फेसबुक यूजर्स ने इस संबंध में शिकायत की।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें