बजट में ऐलान: वित्त मंत्री ने की घोषणा ‘डिजिटल रुपया’ होगा लांच   

बजट में ऐलान: वित्त मंत्री ने की घोषणा ‘डिजिटल रुपया’ होगा लांच   

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट के दौरान भारतीय डिजिटल करेंसी लांच करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल करेंसी आरबीआई द्वारा लांच किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई  2022 -23 से ब्लॉकचेन तकनीकी का उपयोग कर ‘डिजिटल रुपया’ पेश करेगा। बता दें कि भारत ही नहीं विदेशों में डिजिटल करेंसी को लेकर घमासान मचा हुआ है। सरकार पहले भी यह संकेत दिए थे कि आने वाले समय में डिजिटल करेंसी पर बड़ा निर्णय ले सकती है। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कहा कि डिजिटल करेंसी की आमदनी पर 30 % टैक्स लगेगा।  उपहार में मिली डिजिटल करेंसी पर भी टैक्स लगेगा।

हाल के दिनों में मोदी सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर सख्ती के संकेत दिए थे। बीते साल भी भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने भी डिजिटल करेंसी लांच करने के संकेत दिए थे, उन्होंने कहा था भारत में डिजिटल करेंसी की बहुत संभावनाएं, लेकिन भारत इसे कब शुरू किया जाएगा, यह बता पाना मुश्किल है।
.

मालूम हो कि बजट पूर्व कैबिनेट में बजट को लेकर चर्चा की गयी। निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय से जब निकली तो ‘बही खाता’ लेकर निकलीं और उनके हाथ में टैब था जिसके जरिए उन्होंने संसद में बजट पेश किया। इस बजट को डिजिटल बजट बताया गया। आम बजट से पहले देश को जीएसटी कलेक्शन के मामले में अच्छी खबर मिली है।

इसी क्रम में जनवरी माह में 1.38 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया गया। गत वर्ष जनवरी माह की तुलना में यह आंकड़ा 15 फीसदी  है। यह लगातार चौथा महीना है, जब जीएसटी का कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन 1.39 लाख करोड़ रुपये अप्रैल, 2021 में हुआ था। बता दें कि डिजिटल करेंसी प्रिंटड करेंसी से अलग होगी। इसके कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं।
      
ये भी पढ़ें  

भारत को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाने वाला है बजट: देवेन्द्र फडणवीस 

बजट: जल्द शुरू होगी 5G सेवा, गांवों में होगा ऑप्टिकल फाइबर का जाल  

Exit mobile version