गौतम अडानी को मिला धारावी की झुग्गी-झोपड़ी के रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का जिम्मा

धारावी प्रोजेक्ट के लिए नमन ग्रुप की बोली क्वालीफाई नहीं कर पाई।

गौतम अडानी को मिला धारावी की झुग्गी-झोपड़ी के रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का जिम्मा

मुंबई के धारावी बस्ती के मरम्मत की जिम्मेदारी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी की कंपनी को सौंपा गया है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी रियल्टी ने कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए धारावी स्लम के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की बोली जीत ली है। महाराष्ट्र सरकार ने 29 नवंबर, मंगलवार को धारावी पुनरुद्धार योजना के लिए प्राप्त बोलियों की घोषणा की। प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास के मुताबिक इसके लिए तीन बोलियां मिली थीं। फोर्बेस के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 134.4 अरब डॉलर है। 

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने धारावी योजना के पुनरुद्धार से जुड़ी परियोजना के लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। वहीं, इस प्रोजेक्ट के लिए डीएलएफ ने 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ऐसे में सबसे अधिक बोली होने के कारण परियोजना के लिए अदाणी रियल्टी का चयन किया गया। वहीं नमन ग्रुप की बोली बिडिंग के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। धारावी का रंग रुप बदलने के बाद यहां झुग्गियों की जगह साफ सुथरे मकान होंगे। धरावी में आने वाले वक्त में हर सुविधाएं होंगी। ये प्रोजेक्ट 7 सालों में सालों में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लगेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 56000 लोगों को बसाया जाएगा। इस बस्ती में रहने वालों को 405 वर्ग फुट के एरिया का घर मिलेगा। 

सरकार ने 17 वर्षों में धारावी बस्ती के क्षेत्र के मरम्मत का लक्ष्य रखा है। सरकार की यह परियोजना आने वाले वर्षों में मुंबई को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। इस परियोजना को पूरा होने के बाद धरावी के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे। यह प्रोजेक्ट 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। हालांकि वर्ष 2019 में ही सरकार ने धारावी बस्ती के क्षेत्र के विकास के लिए निविदा जारी की थी हालांकि उसे विभिन्न कारणों के चलते इसे टाल दिया गया था। अडानी के पास पहले से ही देश में एक रियल्टी शाखा है, जो पहले से ही वित्तीय राजधानी में परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया में है, जिसमें एक उपनगरीय घाटकोपर में और दूसरा मध्य मुंबई के भायखला में शामिल है। 

ये भी देखें 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का निधन

Exit mobile version