भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में यूपीआई से लेन देन किया जा रहा है।हाल ही में केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें देश में तो यूपीआई के जरिये पेमेंट में बढ़ोत्तरी तो हुई है। विदेशों में भी कई देशों ने भारतीय यूपीआई के जरिये पेमेंट करने की मंजूरी मिल गई है। जिसमें फ़्रांस, दुबई,सिंगापूर समेत 17 देशों में अब भारतीय यूपीआई को इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले 5 सालों में इसके जरिये 90 प्रतिशत तक पेमेंट किये जाने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च में 13.24 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट में बढ़ोत्तरी हुई है।
बताया जा रहा है कि विदेशों में घूमने जाने वाले भारतीयों को इससे बड़ा फ़ायदा होगा। भारतीय बिना किसी समस्या या बिना किसी करेंसी बदलाव के आसानी से यूपीआई से भारतीय रूपये में पेमेंट कर सकेंगे। इसकी वजह से भारत में डिजिटल पेमेंट में बढ़ोत्तरी तो होगी ही साथ इससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।यूपीआई के जरिये भारतीय रुपये से विदेश में पेमेंट करने से रुपया को मजबूती मिलेगी।
देश में लोग अब केश का इस्तेमाल काम कर रहे हैं। ऐसे में विदेश में यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन से भारतीय अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिलेगी। इसकी वजह से भारत की इस तकनीक को भी सराहना मिलेगी। फिलहाल यूपीआई का इस्तेमाल फ़्रांस , भूटान, नेपाल , ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस , वियतनाम , सिंगापुर , कंबोडिया, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, जापान , यूनाइटेड किंगडम ,यूरोप में किया जा रहा है। इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, कई इलाकों में भरा पानी, शनिवार को मिलेगी राहत
बिहार के दरभंगा में इंटरनेट सहित 22 ऐप्स अस्थाई रूप से बैन, जाने वजह
मणिपुर वायरल वीडियो: CBI करेगी जांच, राज्य की समस्या ऐसे सुलझेगी!