टाटा ग्रुप ने भारत सरकार के साथ एक बड़ा एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत टाटा दो सप्ताह में एक वंदे भारत बना कर देगी। बताया जा रहा है कि टाटा अगले एक साल में 22 वंदे भारत बनाकर देने का ऐलान किया है। यह काम टाटा स्टील को सौंपा गया है। कहा जा रहा है रेलवे और टाटा ग्रुप के बीच इस मामले को लेकर एक एमओयू साइन भी किया जा सकता है।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, दो सालों में देश में 200 वंदे भारत ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है। 2024 में भारतीय रेलवे स्लीपर कोच वाली डिब्बों को रेलवे की पटरी पर उतारने का की तैयारी में है। इसके रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और उसकी स्पीड में इजाफा करने के लिए रेलवे मंत्रालय एक एमओयू को साइन किया है। जिसके जरिये भारत में वंदे भारत की गति और संख्या भी बढ़ाई जा सके।
स्लीपर की कोचों में एसी से लेकर थ्री टियर को तैयार करने का जिम्मा टाटा ग्रुप को दिया गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे मंत्रालय एलएचबी प्लेटफॉर्म वंदे भारत के कोचों के निर्माण के लिए भी टाटा स्टील को टेंडर दिया गया है। टाटा स्टील को 22 ट्रेनों के निर्माण का ऑर्डर दिया गया है। वहीं कंपनी इस पर काम भी करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में टाटा स्टील के वाइस प्रेजिडेंट ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के लिए सीटे विशेष तौर पर डिजाइन की गई है। जो 180 डिग्री पर घूम सकती हैं। इतना ही नहीं ट्रेनों में भी हवाई जहाज जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं। बता दें कि टाटा की रेलवे में लगातार हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें
दूसरे “कोहली” की हो रही थी चर्चा, कभी भी संन्यास ले सकते हैं!
Maharashtra Budget 2023: शिंदे सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना