महंगाई से मिली राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

महंगाई से मिली राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडर को लेकर लोगों को काफी बड़ी राहत मिली है। इससे पहले बीते 1 अक्टूबर 2022 को भी देश भर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये कम हुए थे। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115 रुपये की कटौती की है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भारी कटौती की है। इसके साथ ही जून महीने से यह कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में सातवीं कटौती है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में गिरावट के चलते सिलेंडर के दाम में यह कमी आ रही है। इन सभी कटौतियों को मिला दें तो 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 610 रुपये घट चुकी है। वहीं दिल्ली में पहले सिलेंडर का दाम 1859 रुपये का था। हालांकि कीमतों में ताजा कटौती के बाद 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेडंर 1744 रुपये का हो गया है।

देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार, 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम हो गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तो घटे हैं, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिल रहा है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी रसोई के मामले में आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली है।

ये भी देखें 

फाउंडर फाल्गुनी नायर को लगा बड़ा झटका, टॉप 100 क्लब से बाहर हुई नायका कंपनी

Exit mobile version