नई दिल्ली : बकरीद की छुट्टी के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत होते ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि कारोबार की शुरुआत होने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में शेयर बाजार की चाल में गिरावट भी आई। इसके बावजूद अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने हुए थे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 2.44 प्रतिशत से लेकर 1.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, डिवीज लेबोरेट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 1.48 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,247 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,339 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 908 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 242.54 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 77,235.31 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक 350 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 77,366.77 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 297.27 अंक की मजबूती के साथ 77,290.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढें : माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में मौसम खराब, हजारों पर्वतारोही फंसे, 10 दिन से बंद है लुक्ला एयरपोर्ट
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 105.20 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,570.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से ये सूचकांक 130 अंक से अधिक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,579.05 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी नरमी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.80 अंक की बढ़त के साथ 23,553.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 181.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,992.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 66.70 अंक यानी 0.29 प्रतिशत उछल कर 23,465.60 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।