27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमन्यूज़ अपडेटएयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को-मुंबई विमान...

एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को-मुंबई विमान को उतारा कोलकाता

AI315 (हांगकांग से दिल्ली) फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के चलते उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस हांगकांग लौटना पड़ा था।

Google News Follow

Related

अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बाद अब लगातार एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं। ताजा मामला मंगलवार देर रात का है, जब सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट AI180 में इंजन की गंभीर तकनीकी खराबी पाई गई। सुरक्षा कारणों से कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट को रोका गया और यात्रियों को विमान से उतारकर एयरपोर्ट टर्मिनल में भेजा गया।

फ्लाइट AI180 कोलकाता एयरपोर्ट पर रात करीब 12:45 बजे पहुंची थी, जहां निर्धारित ठहराव के दौरान ही तकनीकी जांच के दौरान बाएं इंजन में खराबी का पता चला। यात्रियों को उम्मीद थी कि फ्लाइट थोड़े समय बाद फिर से उड़ान भरेगी, लेकिन रातभर की असमंजस के बाद सुबह 5:20 बजे फ्लाइट के भीतर घोषणा की गई कि यात्रियों को सुरक्षा कारणों से उतारा जा रहा है।

पायलट ने खुद यात्रियों को बताया कि, “यह फैसला आपकी सुरक्षा के लिए लिया गया है। इंजन की स्थिति को देखते हुए उड़ान को रोकना जरूरी है।”

इस घटना से एक दिन पहले सोमवार (16 जून)को AI315 (हांगकांग से दिल्ली) फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के चलते उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस हांगकांग लौटना पड़ा था। उस मामले में भी एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा था
“फ्लाइट AI315 सुरक्षित तरीके से उतारी गई है और सभी यात्रियों को सहायता दी जा रही है।” प्रवक्ता के मुताबिक, पायलट ने संभावित तकनीकी समस्या को समय रहते पहचान कर एहतियातन विमान वापस लौटा दिया।

सिर्फ दो दिन पहले, 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद में भीषण हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। विमान एक अस्पताल के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जान चली गई थी।

लगातार तीन दिन—अहमदाबाद, हांगकांग और अब कोलकाता—में हुई तकनीकी खामियों से एयर इंडिया की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों में भय और गुस्सा दोनों है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी बार तकनीकी जांच के बाद भी ये समस्याएं सामने क्यों आ रही हैं।

तीन दिन, तीन फ्लाइट और एक बड़ा हादसा—एयर इंडिया के लिए ये दिन किसी ‘सेफ्टी इमरजेंसी’ से कम नहीं हैं। DGCA और एविएशन मिनिस्ट्री से उम्मीद की जा रही है कि वे इन लगातार हो रही तकनीकी गड़बड़ियों पर संज्ञान लें और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। जब उड़ान का भरोसा ही डगमगा जाए, तो आकाश की ऊंचाईयां भी डराने लगती हैं।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा की मजबूती के लिए ‘साइबर सुरक्षा’ अभ्यास!

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स!

भारत का व्यापार घाटा मई में घटकर 21.88 बिलियन डॉलर रह गया!

इजरायल-ईरान संघर्ष गहराया: ‘तेहरान तुरंत खाली कर दें नागरिक’

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें