24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबिजनेसजब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर Blue Tick वापस पाने के लिए...

जब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर Blue Tick वापस पाने के लिए किया ट्वीट

ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य।

Google News Follow

Related

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से ये लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में है। ट्विटर को लेकर मस्क ने शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव का ऐलान किया है, जिसमें से सबसे प्रमुख इसका ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान कर दिया था। जिसमें कहा गया कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा।

ट्विटर द्वारा हटाए गए ब्लू टिक की लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत के अलावा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का अकाउंट भी शामिल है। वहीं अब इस पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लगने वाली राशि का भुगतान कर दिया है लेकिन फिर भी उन्हें ब्लू टिक नहीं मिला है। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में ही लिखा था, ‘ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??’

इसके बाद उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए। जिसके बाद बिग बी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें ब्लू टिक वापस मिलने की भी जानकारी दी। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लिखा, ‘इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई  ! सब पूछत है, Twitter के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना, तो मौसी।’

गौरतलब है कि ट्विटर पर ब्लू टीक को लेकर फ्री वाले सभी ब्लू टिक हटाए जाएंगे और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर के मोबाइल एप और वेब वर्जन दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि दोनों की कीमत अलग-अलग है। एप के लिए आपको 900 रुपये महीना और वेब के लिए 650 रुपये प्रतिमाह की कीमत चुकानी होगी।

ये भी देखें 

ट्विटर को लेकर एलन मस्क का बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें