जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (12 दिसंबर)को जम्मू के परगवाल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है।
बीएसएफ के मुताबिक, पिछले दो दिनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार तड़के खालिक को पकड़ लिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है और वह वर्ष 2021 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण ले चुका था। वह अब दोबारा भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अब्दुल खालिक केवल अकेला घुसपैठिया नहीं था, बल्कि वह जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े आतंकी दस्ते की घुसपैठ में मार्गदर्शक या प्रमुख ऑपरेटिव की भूमिका निभाने वाला था। स्थानीय भौगोलिक जानकारी और सीमा क्षेत्र की समझ का इस्तेमाल कर वह अन्य आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश कर रहा था।गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एमपी-5 राइफल, 10 राउंड से भरी एक मैगजीन और एक खाली ड्रम मैगजीन बरामद की गई है। यह बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि आरोपी किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी में था।
अब्दुल खालिक को हिरासत में लेने के बाद उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल उसे पुलिस पोस्ट परगवाल, थाना खौर के अंतर्गत रखा गया है, जहां उससे पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ में शामिल हैं, ताकि उसके पाकिस्तानी हैंडलर्स, संभावित सहयोगियों और प्रस्तावित आतंकी ठिकानों की जानकारी जुटाई जा सके।
Jammu: BSF apprehended a Jaish-e-Mohammed militant with a weapon and handed him over to Jammu & Kashmir police for further legal action pic.twitter.com/Tl2bE4uud2
— IANS (@ians_india) December 12, 2025
इसी बीच जम्मू सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू क्षेत्र के सामने 72 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं। इनमें से 12 लॉन्च पैड अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सियालकोट और जफरवाल इलाके में, जबकि 60 लॉन्च पैड नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बताए गए हैं। प्रत्येक लॉन्च पैड पर दो से तीन आतंकियों को तैनात किए जाने की जानकारी भी सामने आई थी।
गिरफ्तारी के बाद परगवाल सेक्टर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी भारतीय क्षेत्र में दाखिल न हो पाया हो। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सीमा पर निगरानी और सख्त की गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
मोहन भागवत बयान पर दिलीप घोष बोले, नागरिक राष्ट्रीय हित में जिएं!
MGNREGA में बड़े बदलाव पर विचार, ग्रामीण परिवारों के लिए गारंटीड कार्यदिवस 125 करने का प्रस्ताव



