कंझावला केस:11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई 

 नए साल से एक दिन पहले अंजलि की स्कूटी को 12 किमी घसीटा गया था   

कंझावला केस:11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई 

Delhi accident: Shocking revelation in Anjali's death!

दिल्ली के कंझावला केस में 11 पुलिस वालों पर गाज गिरी है। रोहिणी जिले में तैनात 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी रोहिणी पीसीआर वैन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की ओर से की गई है। सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में दो सब इंस्पेक्टर,चार एएसआई, चार हवलदार, एक सिपाही शामिल है। बताया गया है कि घटना वाली रात पांच पुलिसकर्मी थाने की पुलिस पिकेट पर  तैनात थे जबकि छह पुलिसकर्मी नाइट पेट्रोलिंग जिप्सी पर थे।

देशभर में आक्रोश: गौरतलब है कि इससे पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को तीन पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को  निलंबित करने का आदेश दिया गया था। सस्पेंड पुलिसकर्मी कंझावला इलाके की देखरेख के लिए तैनात किये गए थे। जहां पर अंजलि की नए साल के मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला था। अधिकारियों ने बताया कि गृह  मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को  पीसीआर वैन, जांच चसकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों  को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया था।
12 किमी तक घसीटते हुए ले गए: बता दें कि नए साल से एक दिन पहले अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी ,उसके बाद उसकी स्कूटी कार में फंस गई थी। इसके आरोपियों ने उसे 12 किमी तक घसीटते हुए ले गए थे जहां उसकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं उसके कई अंग खराब हो गए थे।
ये भी पढ़ें   

तीन तलाक का खौफ: इल्मा खान सौम्या बनकर हिन्दू लड़के से की शादी  

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन 

51 दिनों की यात्रा में 50 जगहों से होकर गुजरेगा गंगा विलास क्रूज 

Exit mobile version