Maharashtra:बिल्डर के ऑफिस से 12 हजार जिलेटिन की छड़ें जब्त,फिर खड़ा हुआ सवाल?

Maharashtra:बिल्डर के ऑफिस से 12 हजार जिलेटिन की छड़ें जब्त,फिर खड़ा हुआ सवाल?

मुंबई।  ठाणे में क्राइम ब्रांच ने एक बिल्डर के ऑफिस से 12 हजार जिलेटिन की छड़ें और 3008 डेटोनेटर जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई बीती रात की। आरोपी बिल्डर को इस मामले में गिरफ्तार कर भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 22 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर पास एक खड़ी कार में ऐसे ही जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं थी, जिसके बाद देश और राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया था। उस मामले में कई नेता और नौकरशाह बेनकाब हुये हैं।

अब एक बार फिर बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलना कई बातों की और इशारा कर रहा है हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकनी ने बताया कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा एक ने एक गुप्त सूचना पर चिंचोटी रोड स्थित मित्तल इंटरप्राइजेज कंपनी के परिसरों में छापा मारा। कोकनी ने कहा कि 63 बक्सों में जिलेटिन की 12,000 छडे और चार बक्सों में 3,008 विस्फोटक बरामद किये गये।जिनकी कीमत कीमत 2,42,600 रुपए बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी की भोईवाड़ा पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है आखिर जिलेटिन की इतनी मात्रा में छड़ें और विस्फोटक कहां से आये। इसके अलावा पुलिस यह भी पता करेगी। इस विस्फोटक को बिल्ड़र के ऑफिस में क्यों रखा गया था।

Exit mobile version