आफताब ने कोर्ट में कबूला जुर्म: ‘कहा- हां मैंने ही श्रद्धा को मारा डाला’ 

आरोपी की पुलिस हिरासत चार दिन बढ़ी 

आफताब ने कोर्ट में कबूला जुर्म: ‘कहा- हां मैंने ही श्रद्धा को मारा डाला’ 

श्रद्धा का गला दबाकर मौत की नींद सुलाने वाले आफताब ने मंगलवार को कोर्ट में कहा कि वह गुस्से में आकर श्रद्धा को मारा डाला। इस दौरान उसने जिस आरी और ब्लेड से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किये उसकी जानकारी भी दी। उसने बताया कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 के पास झाड़ियों में आरी और ब्लेड को फेंक दिया था और वहां से चला गया था।

 हालांकि,पुलिस ने उस स्थान की दो बार तलाश कर चुकी है,लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हो सका। गौरतलब है कि आफताब की पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उसकी चार दिन और हिरासत बढ़ा दी। इस केस में पुलिस नया खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर जिस  स्थान पर उसके शव के टुकड़े किये थे।
वहां खून के धब्बों के निशान मिले हैं। उस टाइल्स को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा, रसोई घर में भी  कुछ सबूत मिले हैं।  वहीं,यह भी दावा किया जा रहा है कि आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए नक्शा बनाया था। बताया जा रहा है कि इस मैप के सहारे टुकड़ों कहां फेकने और किस रास्ते से आने जाने का खाका तैयार किया गया है। जो पुलिस ने बरामद किया है।
हालांकि, अभी कई ऐसे चीजे हैं जिसे बरामद करना बहुत जरुरी है। जिसमें श्रद्धा का सिर ,जिसके बारे में आफताब ने बताया था कि उसे दिल्ली के मैदानगढ़ी तालाब में फेंका था। मगर अभी तक यह बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस ताकब को खाली कर तलाशने ने जुटी है।
 दुसरा श्रद्धा का मोबाइल जो इस केस का महत्वपूर्ण  ही नहीं अभिन्न अंग है लेकिन दुर्भाग्य से उसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। इसी श्रद्धा का कपड़ा जो गला के दबाने के दौरान पहनी थी या शव के टुकड़े करने के बाद आफताब ने फेंक दिया था। वहीं ,कोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि इस केस में उसने 80 फीसदी जांच पूरी कर ली है। इसलिए इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने का कोई तुक नहीं है।
ये भी पढ़ें 

 

श्रद्धा मर्डर केस: क्या सीबीआई को सौंपी जाएगी जांच ? 

आफताब का परिवार कहां है ?

Exit mobile version