श्रद्धा हत्या केस: आफताब के पिता पुलिस की रडार पर, ‘वो कौन थी’ की हुई पहचान 

श्रद्धा हत्या की हत्या के बाद जो लड़की पूनावाला के फ़्लैट पर थी उससे हुई पूछताछ

श्रद्धा हत्या केस: आफताब के पिता पुलिस की रडार पर, ‘वो कौन थी’ की हुई पहचान 

श्रद्धा हत्या केस में आरोपी आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इससे पहले अंबेडकर अस्पताल ले गई जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। अब तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
वहीं, इस बीच बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है। जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के फ़्लैट पर गई थी। आफताब की इस लड़की से मुलाक़ात डेटिंग ऐप बंबल पर हुई थी। अब इस लड़की से पुलिस ने पूछताछ ने भी की थी। कहा जा रहा है कि डेटिंग ऐप पर सम्पर्क होने के बाद आफताब ने उसे अपने कमरे पर बुलाया था। यह लड़की पेशे से मनोविश्लेषक है।

इस बीच, बताया जा रहा है कि पुलिस ने आफताब का मोबाइल बरामद की है। अगर पुलिस को सभी डाटा मिल जाते हैं तो इस केस में पुलिस को बड़ी लीड मिल सकती है। हालांकि, पुलिस के हाथ अभी श्रद्धा की हत्या में उपयोग किये गए हथियार बरामद नहीं हुआ है। मगर, पुलिस को उन स्थानों का पता चल गया है। जहां से उसने आरी ब्लेड और सामान खरीदा था। ये सभी बिल श्रद्धा के नाम बने हुए हैं।

वहीं, अब इस केस में आफताब का परिवार भी पुलिस के रडार आ गया है। बताया जा रहा है कि जब श्रद्धा हत्या के बाद परिवार ने उसके बारे में क्यों पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि जब आफताब अपना सामन दिल्ली शिफ्ट कर रहा था उस समय क्या आफताब अपने घर परिवार से मिलने गया था की नहीं। पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि क्या इस समय परिवार का कोई सदस्य उसकी मदद की थी नहीं।

ये भी पढ़ें    

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में दरबार, बीजेपी ने एक और वीडियो किया जारी    

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में दरबार, बीजेपी ने एक और वीडियो किया जारी    

Exit mobile version