Akola Violence: अकोला में उपद्रवियों का बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग   

इंस्टाग्राम पर एक समुदाय के धर्मगुरु के खिलाफ विवादित पोस्ट करने को लेकर विवाद हुआ। जिस लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगा दी।

Akola Violence: अकोला में उपद्रवियों का बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग   

महाराष्ट्र के अकोला में देर रात उपद्रवियों जमकर बवाल काटा। यहां दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी और लाठी डंडे चले। इस घटना में 100 से ज्यादा युवक बाइक के साथ सड़क पर उतरकर उपद्रव मचाया। इनके आगे पुलिस भी लाचार नजर आई। वहीं, रविवार सुबह  पुलिस की कई टीमों ने क्षेत्र में गश्त की। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल भी हुए हैं।

गौरतलब है कि यह विवाद इंस्टाग्राम पर एक समुदाय के धर्मगुरु के खिलाफ विवादित पोस्ट करने को लेकर हुआ। जिस लोगों ने आपत्ति जताई और साथ ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगाने दी। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने भी  पत्थरबाजी और आगजनी करनी शुरू कर दी है। साथ ही उपद्रवियों पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर -बितर करने के लिए आंसू गैस भी छोड़े.
बताया जा रहा हैं कि यह घटना अकोला के पुराना शहर गंगाधर चौक पोला चौक हरिहर पेठ की है. पुलिस अनुसार बताया जा रहा है कि अचानक 100 युवक बाइक के साथ सड़क पर उतर आये और उपद्रव मचाना शुरु कर दिया। जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया,जिसके बाद  उपद्रवी भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने 12 राउंड हवा में भी फायरिंग की।

इस घटना के बाद से इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं अकोला के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।  साथ ही पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी धरपकड़ जारी है। वैसे इलाके में अब व्ही तनाव बना हुआ है। अलोका के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि फेक न्यूज़ पर ध्यान न दें। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

ये भी पढ़ें   

रूस ने यूक्रेन के आर्म्स डिपो पर किया हमला, 500 मिलियन का गोला-बारूद बर्बाद

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत, अब सीएम पद को लेकर टेंशन!

फिल्म ‘The Kerala Story’ 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल

Exit mobile version