27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामामहाराष्ट्र में लगे अतीक-अशरफ के पोस्टर, दोनों माफियाओं को बताया 'शहीद'

महाराष्ट्र में लगे अतीक-अशरफ के पोस्टर, दोनों माफियाओं को बताया ‘शहीद’

पोस्टर्स लगाने के मामले में कुल दो एफआईआर दर्ज हुई हैं और अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में शनिवार की रात सरेआम मारे गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में महाराष्ट्र के बीड जिले में होर्डिंग लगाने का मामला सामने आया है। सूबे के बीड शहर में लगे इन पोस्टर्स में दोनों माफिया बंधुओं को शहीद कहा गया है। हालांकि सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने बीड के मजालगांव चौक पर लगे इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है। पुलिस ने ये कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद नेता की शिकायत पर की है।

पोस्टर्स हटाए जाने के साथ ही इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इन सभी को धारा 293, 294 और 153 यानी दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। अतीक को शहीद बताते हुए पोस्टर्स लगाने के मामले में कुल दो एफआईआर दर्ज हुई हैं और अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गए. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और तुरंत इस होर्डिंग को हटा दिया गया। हालांकि, तब तक कस्बे में खबर फैल गई थी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया।

गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में अस्पताल के बाहर हत्या कर दी गई थी। दोनों ही पुलिस कस्टडी में थे और मीडिया से बात कर रहे थे. उसी वक्त कैमरे के सामने तीन हत्यारों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

ये भी देखें 

प्रयागराज में फिर बमबाजी, अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर के पास हुई बमबाजी

प्रयागराज में हाई अलर्ट, धारा-144 लागू ,कई जिलों में भेजी गई फ़ोर्स   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें