उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रही शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये कर दिया है। पहले शाइस्ता पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यूपी पोलिस ने शाइस्ता की तलाश में हर संभव कोशिश कर रही है हालांकि अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसके साथ ही अब माफिया डॉन अतीक अहमद की बीबी शाइस्ता भी उत्तर प्रदेश के बड़े इनामी बदमाशों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
गौरतलब है कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे। उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सामने वीडियो आया था। साबिर वही शख्स है जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी। वहीं हाल ही में शाइस्ता परवीन की एक तस्वीर सामने आई थी। आमतौर पर नकाब में दिखने वाली शाइस्ता इस तस्वीर में बिना नकाब के थी। इसमें वो कुछ खाती हुई दिख रही है।
24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया था। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
ये भी देखें
अतीक के कुनबे पर 24 घंटे नजर,उमेश की दिनदहाड़े मरवाने यह थी प्लानिंग!
यूपीएसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुहीम: अतीक का बहनोई अख़लाक़ हुआ गिरफ्तार