उमेश पाल कांड में शामिल अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम मोहम्मद का यूपी पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार को चैप्टर बंद कर दिया। दोनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश के झांसी में एक एनकाउंटर में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी भेष बदलकर भागने की फिराक में थे। कार्रवाई के समय असद और गुलाम के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किये गए। इस दौरान असद बाइक चला रहा था, जबकि गुलाम पीछे बैठकर एसटीएफ पर गोली बरसाने लगा था, जिसके जवाब में एसटीएफ को भी गोली चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में दोनों मारे गए।
बताया जा रहा है कि दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर और वाल्थर पी-88 पिस्टल भी थी। जिससे दोनों अपराधियों ने 20 मिनट तक एसटीएफ पर गोलीबारी करते रहे।जिसका जवाब एसटीएफ भी देना शुरू किया। बताया जा रहा है कि 42 राउंड फायरिंग के बादतीन गोलियां असद और गुलाम लगी जहां वे दोनों ढेर हो गए। गोलियों का शोर थमते ही दोनों अपराधी मिट्टी में मिल गए। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर की पटकथा 48 घंटे पहले ही लिख दी गई थी। कहा जा रहा है कि असद और गुलाम के बारे में यूपी एसटीएफ को इनपुट मिल रहे थे। जिसके आधार पर उन्होंने कई स्थानों पर छापेमारी भी की, लेकिन एसटीएफ के हाथ दोनों नहीं लग रहे थे और चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहे थे।
लेकिन जब एसटीएफ को इस बात की जानकारी मिली कि असद और उसका सहयोगी गुलाम झांसी में छुपे हुए हैं तो यूपी एसटीएफ ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया था। यूपी एसटीएफ ने इस ऑपरेशन को गुप्त रखा था। क्योंकि दिल्ली से बचने के बाद असद और गुलाम लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने उनकी मदद करने वालों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित कर दोनों अपराधियों को घेरा और उन्हें एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें
उमेश पाल हत्या के बाद फरारी के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर था असद
Asad Encounter: पिता-चाचा के काफिले पर हमला कर उन्हें छुड़ाना चाहता था असद
“मिट्टी में मिला अतीक का बेटा असद” UP एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया