25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमक्राईमनामाBageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी,तेरहवीं की तैयारी कर लो

Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी,तेरहवीं की तैयारी कर लो

चचेरे भाई के फोन पर आई कॉल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

Google News Follow

Related

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है।यह धमकी उनके चचेरे भाई के मोबाइल फोन पर आया है। अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री विवादों में चल रहे हैं। उनके द्वारा किये जा रहे चमत्कार को भ्रामक और गुमराह बताया जा रहा है।जिसके बाद  इस मामले में रोज नए विवाद हो रहे हैं। अब शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी लोकेश गर्ग के मोबाइल फोन पर धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई। लोकेश गर्ग शास्त्री के चचेरे भाई हैं। लोकेश गर्ग छतरपुर जिला के बमीठा थाने इलाके में गढ़ा गांव के निवासी हैं।खबर के मुताबिक़ रविवार को रात 9 बजे के आसपास उनके मोबाइल नंबर पर फोन आय जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई।

बताया जा रहा है कि लोकेश को फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम  अमर सिंह बताया। इतना ही नहीं जब आरोपी बने लोकेश से धीरेन्द्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा तो उन्होंएने कहा कि हमारी पहुंच उनके तक नहीं है। उनसे बात करा पाना आसान नहीं है। जिस पर आरोपी ने कहा कि शास्त्री के तेरहवीं का इंतजाम कर लो, और उसने फोन काट दिया। इस मामले में  फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, अंध निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव की भी सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। हालांकि पहले भी उन्हें सुरक्षा दी गई थी,लेकिन इस धीरेन्द्र शास्त्री के साथ हुए विवाद के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि श्याम मानव नागपुर के रवि भवन में ठहरे हुए हैं वहीं से वे धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेन्ज कर रहे है। रवि भवन सरकार आवास है।

ये भी पढ़ें

स्पाइसजेट की फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप

सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान से बवाल

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें