26 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमक्राईमनामाबनासकांठा पुलिस की कामियाबी, नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश !

बनासकांठा पुलिस की कामियाबी, नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश !

₹40 लाख की करेंसी बरामद

Google News Follow

Related

बनासकांठा पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने बुधवार (4 सितंबर) देर रात दीसा तहसील के महादेविया गांव में छापा मारकर नकली भारतीय करेंसी छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और ₹40 लाख से अधिक मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, LCB को गांव में नकली नोट छापे जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम ने देर रात छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए। मौके से हाई-एंड प्रिंटर, स्कैनर और इंक कार्ट्रिज भी जब्त किए गए। बरामद करेंसी ज्यादातर उच्च मूल्यवर्ग के नोटों की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,“जब्त किए गए नोट आसानी से बाजार में खप सकते थे। समय रहते कार्रवाई कर ली गई, जिससे वित्तीय व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।”

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री चलाने की बात कबूल कर ली है। पुलिस नकली करेंसी की कुल गिनती अभी कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों के नेटवर्क का दायरा अन्य राज्यों या बड़े गिरोहों तक फैला है।जिला पुलिस प्रमुख ने पुष्टि की कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत जानकारी प्रेस ब्रीफिंग में साझा की जाएगी। उन्होंने कहा,“हम यह भी जांच रहे हैं कि क्या नकली नोट पहले से बाजार में पहुंच चुके हैं। मामले में बड़े नेटवर्क की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”

महादेविया गांव के लोगों को जैसे ही छापे की खबर मिली, इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी नकली करेंसी फैक्ट्री उनके ही पड़ोस में संचालित हो रही थी। फिलहाल पुलिस ने प्रांगण को सील कर दिया है और जांच का दायरा बढ़ाते हुए इंटरस्टेट और संगठित गिरोहों से संभावित कड़ियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

पंजाब: तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, हेरोइन और पिस्टल बरामद!

दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का कहर, केजरीवाल ने मदद पहुंचाने के निर्देश दिए!

एक्शन से भरपूर फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर रिलीज, योगी का दमदार अवतार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,545फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें