22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमक्राईमनामाबारबरा आई सामने,मेहुल चोकसी के बारे में किये कई खुलासे,जानिए

बारबरा आई सामने,मेहुल चोकसी के बारे में किये कई खुलासे,जानिए

Google News Follow

Related

एंटीगुआ। भारतीय हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले आरोपी मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही बारबरा जराबिका ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में दावा किया है कि उसके साथ फ्लर्ट हुआ है। बारबरा ने बताया कि मेहुल चोकसी ने उसे नकली हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी। इतना ही नहीं मेहुल चोकसी ने अपना नाम राज बताया था। बारबरा ने यह खुलासा इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में किया है।बारबरा ने कहा कि चोकसी की मुझसे दोस्ती हो गई थी और फिर वह मुझे फ्लर्ट करने लगा था। उसने मुझे डायमंड रिंग्स और ब्रेसलेट भी दिए थे, जो नकली निकले। यही नहीं बारबरा ने कहा कि मेहुल चोकसी के परिवार और वकीलों की ओर से बेवजह उनके नाम को घसीटा जा रहा है। उसने कहा कि चोकसी के अगवा और किसी केस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मालूम कि मेहुल चोकसी ने दावा किया है कि उसका एंटीगुआ से अपहरण हुआ था। इसमें बारबरा सहित  कुछ और लोग भी शामिल थे। जबकि बारबरा ने चोकसी के आरोपों पर कहा कि उसका नाम इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है, जिसके कारण  उसका परिवार तनाव में हैं। एंटीगुआ पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उसका बारबरा जराबिका के घर से अपहरण हुआ था। इसके बाद एक नाव पर इसे डोमिनिका ले जाया गया था। यही नहीं मेहुल चोकसी ने दावा किया है कि उसे जिस नाव से ले जाया गया, उसमें भारतीय मूल के भी दो लोग सवार थे। चोकसी का कहना है कि बारबरा ने उसके स्टाफ से दोस्ती कर ली थी और शाम को वॉकिंग के दौरान साथ रहती थी। चोकसी का दावा है कि 23 मई की शाम को वह जब बारबरा के घर पर पहुंचा तो वहां मौजूद 8 से 10 लोगों ने उसकी पिटाई की थी। उन लोगों का कहना था कि वे एंटीगुआ पुलिस के आदमी हैं। चोकसी ने कहा कि उन लोगों का कहना था कि वे उसे पुलिस स्टेशन ले जाएंगे। इस पर जब मैंने वकील से बात कराने की मांग की तो उन्होंने मुझे जमकर पीटा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,674फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें